Report by – रुस्तम अली
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत निकाली गई जागरूकता रैली। आज दिनांक 23 – 01- 2023, को देवरिया जिले भाटपार रानी नगर स्थित बाबा राघव दास कृषक इंटर कॉलेज के प्रांगण से खंड शिक्षा अधिकारी भाटपार रानी के नेतृत्व में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों के साथ नगर में जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें बाबा राघव दास कृषक इंटर कॉलेज, मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज, बाबा राघव दास बालिका उच्चतर माध्यमिक कॉलेज तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय भाटपार रानी एवं एनसीसी व भारत स्काउट गाइड के विद्यार्थियों द्वारा अनुशासन पूर्ण तरीके से यातायात व सड़क सुरक्षा संबंधित नारे लगाते हुए पूरे नगर में भ्रमण करते हुए तहसील प्रांगण में उप जिलाधिकारी भाटपार रानी के समक्ष होते हुए मानव श्रृंखला बनाकर पुनः बाबा राघव दास इंटर कॉलेज के प्रांगण में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा यातायात नियमों का पालन करने के लिए शपथ ग्रहण कराया गया । जिसमें दोपहिया बाहन के लिए हेलमेट की जरूरत एवं नशे की हालत में गाड़ी न चलाना तथा चार पहिया वाहनों के लिए विशेष रूप से सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाने पर विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर बाबा राघव दास कृषक इंटर कॉलेज के अध्यापक गण विमलेश तिवारी, ज्ञानेंद्र तिवारी, अवधेश दुबे, विपिन यादव, शैलेश पांडेय, संजय पांडेय, सत्येंद्र तिवारी अखिलेश पांडेय,अमित मिश्रा बिरजू सिंह यादव, अशोक भारती, गोलू तिवारी, अनंत शर्मा, अमित मिश्रा, विनय तिवारी, विजय मद्धेशिया, सतीश पटेल, रीना चौरसिया, निवेदिता शुक्ला सहिता बाबा राघव दास बालिका विद्यालय तथा मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज के अध्यापक गण मौजूद रहे आर 9 भारत से रुस्तम अली की रिपोर्ट