शनिदेव मन्दिर के पास एवं होतम जोशी के घर के पास कस्बा नादपुर से कार्यवाही , 05 मुल्जिमों को किया गया गिरफ्तार

शनिदेव मन्दिर के पास एवं होतम जोशी के घर के पास कस्बा नादपुर से कार्यवाही , 05 मुल्जिमों को किया गया गिरफ्तार

REPOTER BY – वीरेंद्र सविता , बसई नवाब धौलपुर

शनिदेव मन्दिर के पास एवं होतम जोशी के घर के पास कस्बा नादपुर से कार्यवाही करते हुए 05 मुल्जिमों को किया गिरफ्तार तथा जुआ उपकरण राशि 30,000/- रुपये बरामद

धौलपुर पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह IPS के द्वारा जिला धौलपुर में वाछित अपराधियों की धरपकड़ के चलाये जा रहे अभियान के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बच्चनसिंह मीणा व वृताधिकारी सरेश कुमार डाबरिया आरपीएस वृताधिकारी सरमथुरा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी रामअवतार बैरवा के नेतृत्व में दिनांक 22-01-2023 को सियाराम एएसआई मय टीम गठित कर मुखविर की सूचना पर मुल्जिम 1- राजूखान पुत्र उसमान खान जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी बहरावती थाना कौलारी हाल नादनपुर थाना नादनपुर जिला धौलपुर 02- छुटटखां पुत्र चांदखां जाति मुसलमान उम 24 साल निवासी नादनपुर थाना नादनपुर जिला धौलपुर 03- रविन्द्र पुत्र पातीराम जाति कोली उम्र 27 साल निवासी नादनपुर थाना नादनपुर जिला धौलुपर एवं दुसरे स्थान होतम जोशी के घर के पास कस्बा नादनपुर से मुल्जिम 1-कल्याण पुत्र राजवीर जाति ठाकुर उम्र 34 साल निवासी नयापुरा थाना नादनपुर जिला धौलपुर 2- भवानी पुत्र रामेश्वर जाति कुशवाह उम्र 29 साल निवासी नादनपुर थाना नादनपुर जिला धौलपुर को अलग अलग स्थानों पर जुआ खेलते पाये जाने पर धारा 13 आरपीजीओ में गिरफ्तार किया गया व उपरोक्त मुल्जिमानों के कब्जे से 30,000/- रुपये व जुआ उपकरण जप्त किये गये इस मामले में कार्यवाही करते समय सियाराम एएसआई थाना नादनपुर, राजेन्द्र कुमार हैंड कांस्टेबल, सुरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र कुमार, सुनीलगिरी, रामरतन, अलखसिंह चालक मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!