देश कोड बढ़ाने के लिये नहीं बल्कि अपनी कुर्सी बचाने व अपनी पार्टी की सरकार बनाने के लिये किया जा रहा है….

रिपोर्टर by – प्रभुनाथ सिंह
बलिया बैरिया । वर्तमान समय मे देश में राजनीति समाज व

यह लोकतंत्र और देश दोनों के लिए खतरनाक है ।
उक्त उदगार प्रदेश के पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामगोविंद चौधरी के है जो सोमवार को स्थानीय कस्बे के चम्पासती मुहल्ले में स्व0 मोती पाण्डेय के पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि आज देश की राजनीति की धारा संकुचित होती जा रही है और सभी राजनीतिक दल के लोग देश व समाज को विकसित करने के बजाय सिर्फ अपनी सरकार बनाने व बचाने की ओर अग्रसर है । यह प्रचलन हमारे आने वाले पीढ़ियों के लिए काफी दुखदायी सिद्ध होगी । श्री चौधरी ने कहा कि स्व0 मोतीचन्द पाण्डेय बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे उनके द्वारा किये गये समाजिक कार्यो को भुलाया नही जा सकता । राम गोविंद चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि बैरिया (द्वाबा) क्षेत्र क्रांतिकारियों और विद्वानों की धरती रही है। इस धरती से मेरा बाल्यकाल से ही प्रगाढ़ सम्बंध रहा है जो आज भी है और आगे भी मरते दम तक रहेगा । उन्होंने कहा कि यहाँ नौजवानों को लोकनायक जयप्रकाश नारायण और अपने पूर्वजों के गौरवमयी इतिहास से प्रेरणा लेनी चाहिये। बलिया में द्वाबा वर्तमान समय मे बैरिया का अपना एक अलग ही इतिहास रहा है। इस मौके पर 500 निराश्रित असहाय गरीबो में मुख्य अतिथि राम गोविंद चौधरी व पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह के हाथों वितरित किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सनातन पाण्डेय, सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव,लक्ष्मण यादव,राम बालक सिंह,राज प्रताप यादव,प्रेम शंकर सिंह,धन्नजय सिंह बिसेन,शैलेश सिंह (सपा जिला सचिव),जितेंद्र सिंह,राधेश्याम यादव,रमेश चंद पांडेय,सुमंत पांडेय,रोहित पांडेय,सुदामा यादव,डा0 सूर्य नारायण सिंह,राहुल पांडेय,अशोक सिंह,मुन्ना यादव मुन्ना अंचलअरुण कुमार चौबे प्रधानाचार्य पहाड़ीसहित काफी संख्या में मोती चंद पांडेय के व्यक्तित्व व कृतित्व का बखान कर अपनी अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व (जिला पंचायत सदस्य) श्रीनाथ सिंह नेताजी व संचालन अजय सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!