निशुल्क शिक्षा सेंटर का हुआ शुभारंभ

निशुल्क शिक्षा सेंटर का हुआ शुभारंभ

REPOTER BY – प्रमेन्द्र विधोलिया , बाड़ी धौलपुर

बाड़ी – उपखंड के अंतर्गत अहमदपुर गांव में आज टीम हर घर शिक्षा मिशन के द्वारा ऊंच नीच जातिवाद एवम भेदभाव जेसी कुप्रथा को खत्म करने के उद्देश्य से निशुल्क प्ले ग्रुप से दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क कोचिग सेंटर का शुभारंभ अहमद पुर गांव में शुरू किया गया जिसमे बच्चो के लिए टीम के द्वारा निशुल्क चार घंटे पढ़ाई करवाई जायेगी साथ ही टीम के द्वारा पूर्व से ही खानपुर मीणा गांव में भी सेंटर चलाया जा रहा है जिसमे हर तबके के सैकड़ों विद्यार्थी अध्यन कर रहे है साथ ही इस संदर्भ में टीम के युवा रोहित मीणा ने हमे बताया के
जैसा कि पहले से अवगत था, टीम हर घर शिक्षा द्वारा बाड़ी उपखंड के गांव अहमदपुर में निशुल्क शिक्षा देने जात पात ऊंच नीच के भेदभाव को मिटाने को लेकर एक मज़बूत टीम द्वारा स्थानीय लोगो की मदद से बच्चो और अभिभावकों को एकत्रित किया गया । टीम के कार्यकर्ताओ ने पढ़ाई से जोड़ने, आज की कुरीतियो में पड़ रही युवा पीढ़ी को निकलने और एक अच्छे भविष्य का निर्माण करने के लिए प्रेरित किया गया । टीम के द्वारा प्ले ग्रुप से 10 वी तक निशुल्क शिक्षा देने प्रावधान रखा गया। जिनमे स्थानीय लोग में काशीराम, रतिराम, गोकुल सिंह , दोजीराम ,अमर सिंह काशीराम आदिल खान एवं टीम हर घर शिक्षा के
करीब एक दर्जन टीम में कार्यरत है जिनमे सबसे कम उम्र के इस अभियान की शुरुआत करने वाले कार्यकर्ता रोहित मीणा एवम् अब टीम में अजमल खान, जुगन ,नीरज, नरेश,राजेश ,शक्ति ,रविन्द्र आदि एवम् नारी शक्ति सुमन मीना
मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!