रिपोर्ट by – सौसर से आकाश खंडाईत
वसन्त पंचमी के पावन पर्व पर मिडास कोचिंग में सरस्वती माता का हुआ पूजन एवं स्थापना
सौसर:- सौसर क्षेत्र का सबसे प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान मिडास ताज प्राइवेट लिमिटेड में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वसंत पंचमी के पावन पर्व पर सरस्वती माता का पूजन एवं स्थापना की गई।