श्रम मंत्री ने चतरा में फहराया तिरंगा, गिनाई सरकार की प्राथमिकता
REPOTER BY – कुमार चन्दन , चतरा
मंत्री के बिगड़े बोल, मनरेगा को कहा मरेगा मजदूर…।
कहा रोजगार मेला के माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार दे रही सरकार…!
गणतंत्र दिवस चतरा में भी आज काफी हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में आयोजित एक मुख्य समारोह में झारखण्ड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण व कौशल विकास मंत्री सह चतरा विधायक सत्यानन्द भोक्ता ने इस मौके पर जवानों के परेड का निरीक्षण कर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए तिरंगे को सलामी दी। समारोह में उपायुक्त अबू इमरान व पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के अलावा बड़ी संख्या में अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद थे।
वहीं दूसरी ओर समारोह के मौके पर सरकारी व स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की कई दर्जनों आकर्षक तथा खूबसूरत झांकियां भी प्रस्तुत की गई। वहीं दूसरी ओर जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थानों के अलावा स्थानीय समाहरणालय में उपायुक्त अबू इमरान व पुलिस लाइन में राकेश रंजन द्वारा तिरंगा फहराया गया। झंडोत्तोलन के बाद समारोह में उपस्थित लोगों को झारखंड सरकार के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि झारखंड सरकार राज्य में विकास को लेकर पूरी तरह कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं को जन- जन तक पहुंचाने तथा उसका लाभ देने के लिए सरकार व जिला प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है।