विधायक लॉलजीत राठिया के सहयोग से घरघोड़ा सासकीय महाविद्याल की व्यवस्था हुई दुरुस्त…- अध्यक्ष लता खूंटे

छा. ग. रायगढ़ से रिपोर्टर महेंद्र अग्रवाल R9 भारत

विधायक लॉलजीत राठिया के सहयोग से घरघोड़ा सासकीय महाविद्याल की व्यवस्था हुई दुरुस्त…- अध्यक्ष लता खूंटे

 

#जनभागीदारी समिति घरघोड़ा की अध्यक्ष लता खूंटे के कार्यों से विद्यार्थियों में काफ़ी हर्ष का माहौल… रायगढ़!जिलेके विकास खंड घरघोड़ा में प्राइवेट और रेगुलर अध्यन करने वाले लगभग 1400 सौ विद्यार्थियों की जरुरत मंद सुविधाओं को विशेष ध्यान में रख घरघोड़ा अध्यक्ष जनभागीदारी समिति, जनपद सदस्य संघ की प्रदेश अध्यक्ष शिक्षा विभाग की सदस्य लता खूंटे ने कालेज में व्यवस्थाओं को प्रमुखता के सस्था और सुदृण कराना अपना परम कर्तव्य मानते हुवे जनभागीदारी समिति के खाते में जमा धन का सदुपयोग कर लाखों रुपयों को विद्यार्थियों की आवश्यक सुविधाओं में खर्च कर कालेज में सेमिनार हाल, डेस्क, टेबल चेयर, पंखा रेड क्लाससे में दो बेड जहा कोई भी व्यक्ति अपनी सवेच्छ से ब्लड डोनेट कर सकता है, सभी क्लास रूम में ग्रीन बोर्ड, विद्यार्यों के कालेज में न्यू लाइब्रेरी की व्यवस्था, विद्यालय परिसर में सूखा के नजरिये से 16 अलग अलग जगहों पर सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था, समिति सदस्यों को बैठक के लिए रूम में टेबल,सोफा, विद्यालीन कार्य हेतु जरुरी उपकरण कंप्यूटर अपरेटर और चौकीदार की नियुक्ति साथ ही विद्यार्थियों के प्रेक्टिकल कार्य के लिए लैब रूम जैसी अन्य महत्व पूर्ण सुविधाओं की व्यवस्था कर विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य के लिए कई तरह की महत्वपूर्ण सुविधा मुहैया कराया गया है!वही क्षेत्र के लोक प्रिय विधायक लाल जीत सिंह राठिया ने विद्यालय की व्यवस्थाओं को देख काफ़ी सराहना करते हुवे कालेज पानी की व्यवस्था के लिए बोर खनन, पानी पम्प, और नल कलेक्शन की व्यस्वस्थ कर अपना सहयोग दिया है!


आगे अध्यक्ष लता खूंटे की जश्नकारी अनुसार व्यवस्थाएं अभी इतने में ही नहीं समाप्त होंगी, विद्यालय में अध्यन करने वाले विद्यार्थियों की सुविधा और कालेज के जीर्णोद्धार के लिए अन्य कई कार्य प्रगति पर है जिन्हे जल्द से जल्द पूरा करने कालेज प्रबंधन को आदेसित कर दिया गया है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!