तहसील संवाददाता शाकिर मंसूरी
MN- 8878420082
ग्राम कुंडा में महाकाल क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दो मैच खेले दोनों ही बहुत रोमांचक मुकाबले रहे उसमें पहले मैच मैं ग्राम पंचायत हसनपुर ने ग्राम पंचायत पालादौन को 5 विकेट से हराया इसमें पालादौन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर मै 56 रन का लक्ष्य निर्धारित किया इसमे साजिद अली (30 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर सका किया ज़बाब में हसनपुर ने 7.5 ओवर में हि 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
वहीं दूसरे मैच में ऊदादौन ने थावरी को रोमांचक मुकाबले में 8 रन से हराया ऊदादौन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 72 रन बनाए इसमें इरफान मंसूरी ने शानदार बल्लेबाजी करतें हुए 25 रन बनाए इसके जवाब में थावरी ८ विकेट खोकर 64 रन हि बना सकी ऊदादौन की तरफ से साजन ने 3 और इरफान और प्रामोद ने 2-2 विकेट अपने नाम किया