ग्राम पंचायत बोरगांव में बड़ें धूमधाम एवं हर्ष उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया…

रिपोर्ट by – सौसर से आकाश खंडाईत

ग्राम पंचायत बोरगांव में बड़ें धूमधाम एवं हर्ष उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया

सौसर:- 74 वें गणतंत्र दिवस पर ग्राम पंचायत बोरगांव कार्यालय में सरपंच पंकज श्रीपत दातरकर द्वारा ध्वजारोहण किया गया। साथ ही ग्राम के समस्त शासकीय एवं विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण एवं महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रभात फेरी निकाली गई। शासकीय प्राथमिक शाला बोरगांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई एवं देशभक्ति गीतों से ग्राम के कलाकारों ने सुंदर प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री उमाजी चिपड़े सर एवं प्रमुख अतिथि श्री केशव राव ताजने, श्री उमाजी मड़के, श्री चुडामन जी दूधकवड़े, जनपद सदस्य डॉ गमे जी, सरपंच पंकज श्रीपत दातरकर जी ग्राम सचिव कमलाकर जी बोबड़े एवं समस्त पंचगन रहें। कार्यक्रम का संचालन ग्राम के उप सरपंच महोदय घनश्याम कालबांडे जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच महोदय ने कहा कि आईए देश के संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने और अपने देश एवं ग्राम को दिन- प्रतिदिन बेहतर बनाने का संकल्प लें। साथ ग्राम को स्वच्छ एवं सुंदर हरियाली युक्त बनाने के लिए ग्राम की समस्त जनता से अपील की। श्री उमाजी चिपड़े सर ने अपने अध्यक्षीय भाषण में बाबासाहेब आंबेडकर की जीवनी एवं भारतीय संविधान पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सरपंच महोदय एवं अतिथियों द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता(कोरोना काल एवं वर्तमान में उत्कृष्ट सेवा के लिए), स्वच्छता में अपनी भूमिका निभाने वाले राजा देठे जी, पंचायत कर्मचारी धनराज लोहितकर, कोरोना में अपनी सेवा देने वाले एंबुलेंस चालक श्री पसारे जी को, धार्मिक क्षेत्रों में निस्वार्थ सेवा देने वाले प्रकाश घानोड़े जी एवं ग्राम के संयम समूह (जो नशा मुक्ति में अग्रणी भूमिका निभा रहे) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में शाला के छात्र-छात्राएं, शिक्षक गण, गणमान्य नागरिक, समस्त शासकीय अर्ध शासकीय कर्मचारी, युवा साथी मातृशक्ति एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!