*छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र डॉ चौलेश्वर चंद्राकर ने साधारण किसान परिवार के घर ग्राम सरहरगढ़ , ब्लाक बमहनीडीह में जन्म लेकर आज भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर भारत देश मे अपने छत्तीसगढ़ के माटी का खुशबू का बौछार कर रहे है*
रायपुर / कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन रायपुर से प्रदेश प्रवक्ता श्री दास जी ने विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी हैं कि छत्तीसगढ़ के माटी में जन्मे डॉ चौलेश्वर चन्द्राकर आज देश के सबसे बड़े कांग्रेस पार्टी में ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सम्हाल रहे है , डॉ चौलेश्वर चन्द्राकर के कार्य करने का तरीका व उनके दबंग अंदाज ने उन्हें रास्ट्रीय स्तर तक पहुंचा दिया , जैसे ही हमारे राष्ट्रीय नेता पुर्व रास्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी जी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा निकाले का रूप रेखा तय हुवा जिसमे डॉ चौलेश्वर चन्द्राकर जी का चयन भारत जोड़ो यात्रा में कश्मीर से कन्याकुमारी तक पद यात्रा के लिये किया गया ।
*प्रदेश प्रवक्ता – दास जी ने आगे बताया कि डॉ चौलेश्वर चन्द्राकर जी भारत जोड़ो यात्रा में पुर्व रास्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी के साथ लगातार चल रहे है , साथ मे गांधी परिवार व पुर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी , पुर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश जी , ओबीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव जी भी यात्रा में चल रहे हैं। प्रदेश प्रवक्ता दास जी ने छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी , छ ग प्रदेश काँग्रेस कमेटी के ऊर्जा वान प्रदेश अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी , प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला जी के प्रति हिर्दय से आभार ब्यक्त किये है कि हमारे ओबीसी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चन्द्राकर का नाम भारत जोड़ो यात्रा में शामिल करने का अनुशंशा कर डॉ चौलेश्वर चन्द्राकर जी सहित छत्तीसगढ़ के ओबीसी का मान बढ़ाया*