बलिया न्यूज
रिपोर्टर by – प्रभुनाथ सिंह पत्रकार
बलिया बैरिया । दोकटी थाना पर शनिवार को थाना समाधान दिवस पर कुल 3 आवेदन पड़ा। जिसमें लक्ष्मण छपरा निवासिनी लीलावती देवी ने अपने मकान के छाजा को निकालने से पड़ोसियो द्वारा रोक जाना,सोनकी भाट से बिजय बहादुर सिंह द्वारा आबादी की जमीन सम्बन्धी मामला व प्रितम छपरा निवासी राजेंद्र पासवान ने आपस में जमीन की हिस्सेदारी सम्बन्धी मामला प्रस्तुत किया गया।
सामाधान दिवस पर उपस्थित नायब तहसीलदार अजय सिंह ने कहा कि पुलिस टीम के उपस्थिति में राजस्व टीम मौके पर जाकर मामले को निस्तारित कराएं। इस मौके पर थानाध्यक्ष दोकटी मदन पटेल ,लाल गंज चौकी प्रभारी परमानंद त्रिपाठी,राजस्व कानूनगो सुरेश राम, लेखपाल आकाश सिंह, मुकेश कुमार,चंदन सिंह, चकबंदी लेखपाल कन्हैया लाल आदि लोग मौजूद रहे।