मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए नक्सली राजेश बैगा का शव लाया जा रहा चतरा।

मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए नक्सली राजेश बैगा का शव लाया जा रहा चतरा।

REPOTER BY – कुमार चंदन, चतरा

चतरा : पुलिस-नक्सली मुठभेड़ मामला। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए नक्सली राजेश बैगा का शव लाया जा रहा चतरा। सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में गई दंडाधिकारियों की संयुक्त टीम शव को लेकर आ रही चतरा। सदर अस्पताल में दंडाधिकारियों के मौजूदगी में कराया जाएगा शव का पोस्टमार्टम। एफएसएल की टीम भी गई काउंटर स्थल, बरामद नक्सल एक्सप्लोसिव व आईडी को मौके पर ही किया जाएगा डिफ्यूज। अभी भी जंगल मे पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम चला रही सर्च अभियान। सुरक्षाबलों को मिली है बड़ी सफलता, भारी मात्रा में एक्सप्लोसिव व आईडी समेत अन्य नक्सल सामान हुआ है बरामद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!