आज दिनांक 30 जनवरी 2023 को धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाहा जी ने समाज कल्याण विभाग धौलपुर पहुंचकर विधायक निधि से 32 दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरित की।
विधायक महोदया ने नर सेवा ही नारायण सेवा का संकल्प लेते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र धौलपुर के दिव्यांगों को स्कूटी भेंट करते हुए कहा कि मैं अपने आपको धन्य मानती हूं कि मुझे दिव्यांगों की सेवा करने का ईश्वर ने अवसर प्रदान किया है मैं आपकी शारीरिक विकृति को दूर तो नहीं कर सकती लेकिन मेरा यह छोटा सा प्रयास आपके जीवन को सरल एवं शुगम बनाने में सहयोग प्रदान करेगा। मैं ईश्वर से आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं इस मौके पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी ,रनसिंह ठाकुर पूर्व सरपंच ,भीकमसिंह कुशवाह सरपंच, रामलखन कुशवाहा सरपंच, रामप्रकाश कुशवाहा, महावीर कुशवाहा, गिर्राज शर्मा, रामबरन परमार, शिवकांत लोधा, नेमीचंद कुशवाहा पंचायत समिति सदस्य, अशोक कुशवाह, भंमरसिंह कुशवाहा, भगवान सिंह त्यागी, राधेश्याम त्यागी बच्चू बघेल एवं दिव्यांगजन मौजूद रहे ।
प्रमेन्द्र विधोलिया R9भारत रिपोर्टर
बाड़ी धौलपुर