विधायक दिनेश राय मुनमुन के करकमलों से किया गया वाटर कूलर मय फ़िल्टर का शुभारंभ

रविवार 29/01/2023 को सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी के करकमलों से वाटर कूलर मय फ़िल्टर का शुभारंभ कार्यक्रम किया गया। विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी आज मेजर ध्यानचंद सिंथेटिक एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम सिवनी में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे। जहां पर आपके द्वारा खिलाड़ियो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विधायक निधि से प्रदत्त वाटर कूलर मय फ़िल्टर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर श्री डीएल गौर अध्यक्ष हांकी सिवनी, श्रीमती मनु धुर्वे जी खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, श्री मनीष मोनू मिश्रा विधायक प्रतिनिधि, अजय पांडे अध्यक्ष जनभागीदारी समिति पीजी कालेज, श्री जावेद खान नूरानी, श्री कलाम खान, श्री आसिफ लाल, श्री नारायण बिसेन, श्री निकेश पदमाकर सं.ग्रा. यु. समन्वयक कुरई, श्री ओम कुमार शिवे सं.ग्रा. यु. समन्वयक सिवनी, श्रीमती रंजना भलावी कबड्डी खेल प्रशिक्षक, श्री फैसल खान हॉकी खेल प्रशिक्षक, सजिंद्र कृष्णन जिला खेल प्रशिक्षक, श्रीमति हेमा गौर हॉकी खेल प्रशिक्षक, श्री मोहन सनोडिया एवं खिलाड़ियों की गरिमामय उपस्थिति रही।इसके पश्चात विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी सिवनी नगर के फुटबाल मैदान में वन विभाग द्वारा आयोजित वृत्त स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। जहां पर आयोजकों द्वारा आपका फूलमालाओं से स्वागत किया गया। तदुपरांत श्री राय के करकमलों से खिलाड़ियों को पुरस्कारों का वितरण किया गया।इस अवसर पर समस्त विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों व खिलाड़ियों की गरिमामय उपस्थिति रही। इसके पश्चात विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी दोपहर 03:00 बजे ग्राम झिरी निवासी जनपद सदस्य श्री सुनील झारिया जी के छोटे भाई के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। तथा दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संतृप्त परिजनों सांत्वना दिया।
सोहेब अंसारी की रिपोर्ट R9. भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!