बलिया न्यूज
रिपोर्टर by – प्रभुनाथ सिंह पत्रकार
बलिया डोकटी । पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन में अपराध व वांछित अपराधियों व इनामिया अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को थानाध्यक्ष दोकटी मदन पटेल व उ0नि0 अखिलेश मय फोर्स के साथ अभियान के तहत देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित हेतु कोड़हरा ढाला पर मौजूद थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमें मे वांछित व 25000 रुपये का घोषित इनामिया अभियुक्त श्यामबाबू ठाकुर पुत्र स्व0 कृष्णा ठाकुर निवासी लक्ष्मण छपरा थाना दोकटी, बलिया कृष्णानगर ढाला पर मौजूद है । सूचना पर दोकटी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को कृष्णानगर ढाला के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार करने वालो में थानाध्यक्ष मैदान पटेल के अलावा थाना के उप निरीक्षक अखिलेश यादव,हेड कांस्टेबल हरिओम सिंह,कांस्टेबल शैलेश कुमार मौजूद रहे। अभियुक्त के विरुद्ध थाना पर विधिक कार्यवाही कर न्यायालय चालान भेजा गया।