डॉ सुमन वर्मा को स्थानांतरण पर दी भावभीनी विदाई।
REPOTER BY – रोहित पाराशर
राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सुमन वर्मा को सैपऊ महाविद्यालय से राजकीय महाविद्यालय मनिया में लगाए जाने पर राजकीय महाविद्यालय के स्टाफ एवं छात्र छात्राओं ने आज डॉ सुमन को भावभीनी विदाई दी। उल्लेखनीय है कि डॉ सुमन वर्मा ने 31 अगस्त 2022 को सैंपऊ महाविद्यालय के प्राचार्य का दायित्व संभाला था तब से लेकर आज तक विद्यार्थियों को अध्ययन की पूरी सुविधा देने एवं अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया। डॉ. वर्मा ने छात्रों को महाविद्यालय में अनुशासन में रहने का पाठ सिखाया एवं छात्रों को महाविद्यालय द्वारा प्रदत्त की जाने वाली सभी सुविधाएं यथा पुस्तकालय से गुणवत्तापूर्ण किताबें व विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं का समय पर लाभ दिलाया। अपने अनुभव बताते हुए डॉ. वर्मा ने कहा कि मेरा प्रथम उद्देश छात्रों को अध्ययन एवं अध्यापन की पूर्ण सुविधा उपलब्ध कराना इसके अतिरिक्त निर्माणाधीन महाविद्यालय भवन के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करना ताकि महाविद्यालय के छात्रों को अध्ययन हेतु नवीन भवन शीघ्र मिल सके। डॉ. वर्मा को कार्यव्यवस्थार्थ मनियां महाविद्यालय में लगाए जाने पर आज ही महाविद्यालय का दायित्व राम किशोर शर्मा सहायक आचार्य ने ग्रहण किया। इस अवसर पर उपस्थित स्टाफ एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए रामकिशोर शर्मा ने कहा कि पूर्व प्राचार्य डॉ सुमन वर्मा ने महाविद्यालय के विकास के लिए जो योगदान दिया दिया है उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता मैं भी डॉक्टर वर्मा के पद चिन्हों पर चलते हुए इस महाविद्यालय को और ऊंचाइयों तक ले जाने की पूरी कोशिश करूंगा। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ द्वारा डॉ सुमन वर्मा को श्रीफल, शाल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समारोह में महाविद्यालय के नवीन प्राचार्य रामकिशोर शर्मा, डॉ राजेश शर्मा सहायक आचार्य, अश्वनी कुमार सहायक आचार्य, डॉ जावेद खान भूगोल विभाग, देवेंद्र सिंह कश्यप सहायक प्रशासनिक अधिकारी, निर्मल सिंह गुर्जर कनिष्ठ सहायक, राहुल पाल कनिष्ठ सहायक, नितेश कुमारी छात्रसंघ अध्यक्ष, धारा सिंह संयुक्त सचिव प्रेम सिंह कुशवाहा एवं सैकड़ों की संख्या में महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।