विपरपुर स्कूल में नई पहल: बालवाड़ी के बच्चों को कराया स्कूल विजिट

विपरपुर स्कूल में नई पहल: बालवाड़ी के बच्चों को कराया स्कूल विजिट

REPOTER BY – ब्यूरो रिपोर्ट , विपरपुर

शत-प्रतिशत नामांकन के लिए किया नवाचार
संविधान में घोषित लक्ष्य की प्राप्ति तथा निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार अधिनियम के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा से जुड़ी आवश्यकताओं में विद्यालय की पहुंच तथा नामांकन के लक्ष्यों को काफी हद तक प्राप्त कर लिया गया है, लेकिन शत-प्रतिशत नामांकन हेतु राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग के साथ-साथ विभिन्न शिक्षक लगातार नवाचार कर रहे हैं।
इसी लक्ष्य को लेकर विपरपुर स्कूल के स्टाफ द्वारा एक नई पहल करते हुए बालवाड़ी के बच्चों को आगामी सत्र में स्कूल से जोड़ने तथा उनमें विद्यालय के प्रति आकर्षण पैदा करने हेतु विपरपुर स्कूल का विजिट कराया गया। व्याख्याता अतुल चौहान ने बताया कि पूर्व प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर संचालित विभिन्न गतिविधियों द्वारा बच्चों को शारीरिक, मानसिक और भाषाई विकास की दृष्टि से प्राथमिक शिक्षा के लिए तैयार किया जाता है। परंतु कुछ बच्चों में स्कूल फोबिया होने से स्कूल की डरावनी छवि बन जाती है और वे स्कूल आने में भय का अनुभव करते हैं। इसी कारण बच्चों में स्कूल के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बनाने एवं स्कूल के आनंददाई वातावरण से रूबरू कराने हेतु स्टाफ सदस्यों द्वारा बालवाड़ी के बच्चों को स्कूल विजिट कराया गया। जिसमें औपचारिक प्रथम कक्षा के बच्चे उनके साथ रहे। उन्हें विद्यालय में स्थित स्मार्ट क्लासरूम में टीवी, पार्क में खेल सामग्री और विभिन्न किट सामग्री दिखाई गई। बच्चों में इनके प्रति कौतूहल दिखाई दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रमाकांत शर्मा ने स्टाफ सदस्यों से बच्चों के अभिभावकों के साथ संपर्क करने तथा बच्चों के लिए स्कूल में खिलौने एकत्रित करने को कहा। प्रधानाचार्य ने इस नई पहल का स्वागत करते हुए आशा व्यक्त की कि इस नवाचार से निश्चय ही हमें शत-प्रतिशत नामांकन लक्ष्य में सहायता मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!