बरघाट अरी वितरण केंद्र में कार्यरत रमेश राहंगडाले जी, कार्य के दौरान करेन्ट आने से खंबे से गिरे जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए ले जा रहे थे उन्होंने कन्हान के पास आखिरी सांस ली अब हमारे बीच नहीं रहे
प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश रगड़ले जी चालू लाइन मे एक खम्बे मे चढ़ कर कार्य कर रहे थे बो अचानक हीं गिर पड़े और ईलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई
सोहेब अंसारी की रिपोर्ट