जल संकट पर सांसद रंजीता कोली की पहल
बयाना। भरतपुर से सांसद रंजीता कोली ने भरतपुर जिले के बयाना विधानसभा क्षेत्र की 10 ग्राम पंचायतों को सांसद कोटे से करीब 27 लाख की लागत से पानी के 10 टैंकर उपलब्ध कराए गए हैं, जिनके माध्यम से ग्राम पंचायतों में पेयजल आपूर्ति की जाएगी। बयाना कस्बे के पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में सांसद प्रतिनिधि भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगमोहन खटाना ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सरपंचों को टैंकर हैंड ओवर किए। खटाना ने बताया कि टैंकरों के माध्यम से ग्राम पंचायत द्वारा पेयजल किल्लत वाले इलाकों में पानी सप्लाई किया जाएगा। इससे ग्रामीणों को काफी हद तक राहत मिलेगी। इन टैंकरों की सार संभाल और देखभाल ग्राम पंचायत प्रशासन के द्वारा की जाएगी। एक टैंकर की कीमत 2 लाख 68 हजार रुपए आई है। कार्यक्रम में बयाना पंचायत समिति की 8 ग्राम पंचायतों बाजना, दहगांव, महलोनी, खरैरी, बागरैन, थानाडांग, नावली, परौआ और रूपवास पंचायत समिति की दो पंचायतों कंजौली और रुदावल को पानी के टैंकर दिए गए है। इन टैंकरों में आग बुझाने के उपकरण भी लगाए गए हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्र में आग लगने पर फायर ब्रिगेड पहुंचने तक तत्काल राहत कार्य शुरू किया जा सकेगा। इस दौरान युवा मोर्चा अध्यक्ष विश्वेंद्र कसाना, सांसद पति होमचंद कोली, मनोज मुर्रकी, किसान यूनियन राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र सिंह कंसाना, नावली सरपंच कोमल महावर, महलौनी सरपंच विशाल दमदमा, ग्राम विकास अधिकारी विक्रम सिंह गुर्जर सहित कई सरपंच और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।