भाजपा ने की बूथ प्रबंधन समिति की मंडल बैठक…

R9 भारत
तहसील रिपोर्टर by – रोहित पाराशर 

भाजपा ने की बूथ प्रबंधन समिति की मंडल बैठक
हमारा बूथ सबसे मजबूत बूथ जीता तो चुनाव जीता:— केजी तिवारी
भारतीय जनता पार्टी धौलपुर के द्वारा विधानसभा बाड़ी के बंडल बसई नवाब के अंतर्गत बूथ प्रबंधन समिति की बैठक बूथ प्रबंधन समिति जिला सह संयोजक केजी तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला सह संयोजक केजी तिवारी ने कहा कि सशक्त बूथ की संरचना करना अति आवश्यक है प्रदेश नेतृत्व द्वारा सशक्त बूथ के लिए 21 सदस्यों की फोटो युक्त कार्यकारिणी का गठन करना है आगे कहा कि आने वाले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार राज्य व केंद्र मेंपुनः बनने वाली है यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है हमारा देश जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है यह हमारे लिए गौरव का विषय है माननीय प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास के रूप में कार्य किया जा रहा है आज भारत गौरवमई इतिहास लिख रहा है हम सभी को मिलकर इस इतिहास का साक्षी बनने का अवसर प्राप्त हो रहा है मेरा आप सब से निवेदन है कि आगामी 8 महीनों में बूथ प्रबंधन के माध्यम से एक कार्यकर्ता के रूप में कार्य करना है आपका यह परिश्रम भारत को विश्व गुरु बनाने की ओर अग्रसर होगा इस अवसर पर दयाशंकर कटारा सुंदर सिंह त्यागी राजवीर सिंह अंकित त्यागी देव सिंह नरेश कुशवाह सोनू हरिचंद जाटव चंद्रपाल कुशवाहा आदि बूथ पदाधिकारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!