रोजगार के लिए किया सांकेतिक धरना, सुनवाई नही हुई तो करेंगे प्रदर्शन
अर्जुन सिंह
संवाददाता – ओबरा तहसील
जनपद – सोनभद्र
आज दिनांक 1/2/23 को स्थानीय शारदा मंदिर चौराहे पर प्रस्तावित सांकेतिक धरना दिया गया । खनन क्षेत्रो में नजदीकी बेरोजगारों को काम करने के लिए स्थान दिए जांय । रोजगार के लिए स्थानीय युवक पहले ही खान अधिकारी सोनभद्र से वार्ता कर चुके है जिसमे खान अधिकारी ने बताया था कि 4 फरवरी की व्यपारियों संग मीटिंग करते हुए इस सम्बंध में बात रक्खी जाएगी जिसका स्पस्टीकरण 5 फरवरी को आप तक उपलब्ध हो सकेगा ।
इस उम्मीद की रोजगार मिले। वहीं युवकों न आज 12 बजे दोपहर में लगभग 30 मिनट का धरना दिया और यह संदेश ब्यक्त किया कि 5 तारीख तक यदि सुनवाई नही हुई तो 6 तारीख़ को प्रदर्शन के लिए हैम सभी तैयार रहेंगे।
पहाड़ी में पट्टा धारकों को स्थानीय निवासियों को रोजगार हेतु धरना दिया गया धरना में पंचायत सदस्य बिल्ली मारकुंडी नागेंद्र यादव द्वारा बताया गया कि खाना अधिकारी द्वारा दिनांक 4 /2/2023 को पट्टा धारा की मीटिंग बुलाई गई है जिसमें मूल निवासियों को रोजगार देने के लिए बात की जाएगी खनन अधिकारी के आश्वासन पर सांकेतिक धरना दिया गया इस मौके पर पंचायत सदस्य अक्षय पाण्डेय अभिषेक शुक्ला राधेश्याम भारती गिरजा शंकर अरविंद शमशेर रविशंकर गोंड पूर्व वीडीसी चंद्रकांत राम बाबुल दुबे दीपक अग्रहरि अयोध्या प्रसाद बलिराम जितेंद्र कुमार लव शर्मा आदि मौजूद थे मामले न सुलझने पर दिनांक 6/2/2023को मूल निवासियों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा