सीनियर आईपीएस पंकज चौधरी ने बयाना में किया जनसंवाद, पुलिसिंग को और बेहतर बनाने पर की बात।
बयाना पुलिस कोतवाली में आज सीनियर आईपीएस अधिकारी पंकज सिंह चौधरी ने कोतवाली परिसर में आयोजित बैठक में उपस्थित लोगों से जनसंवाद करते हुए पुलिसिंग सिस्टम को और बेहतर बनाने पर बात की। बैठक में सीएलजी सदस्यों पुलिस मित्रों व ग्राम रक्षक दल के सदस्यों एवं महिला सखी समूह की सदस्यों सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे। बैठक में आईपीएस अधिकारी ने उपस्थित सभी सदस्यों व लोगों से संवाद करते हुए कहा कि वह जागरूक सदस्य व नागरिक की भांति अपने कर्तव्यों को भी समझते हुए अपराध व अपराधियों की रोकथाम के प्रयासों में पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पुलिस पर आरोप लगाने के बजाय अगर सहयोग किया जाए तो पुलिस और अच्छे ढंग से काम कर सकती है। बैठक में पुलिस उप अधीक्षक दिनेश यादव व कोतवाली प्रभारी हरि नारायण मीणा भी मौजूद रहे।