Riport by-सहेंद्र प्रसाद
साहिबगंज :- जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू द्वारा लघु सिंचाई प्रमंडल,साहेबगंज द्वारा संचालित योजनाओं का बोरियो प्रखंड के रांगा में बन रहे चेक डैम एवं बांझी में सिंचाई तालाब योजना जीर्णोधार निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया वही स्थल पर कोटेड बोल्डर मिलने पर जिला परिषद् अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए कार्यपालक अभियंता मृत्युंजय कुमार डेहरी को निर्देश दिया कि काम अपने देखरेख में कराएं काम में किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस मौके पर जिला परिषद सदस्य सबीना किस्कू,सहायक अभियंता बाबुनंदन सिंह ,कनीय अभियंता रमाशंकर,नौलेश कुमार,शमशेर अली, मरांग हेंब्रम, मो० जाफर,जियाउर रहमान, नूर इस्लाम, अयनुद्दीन, सैफुल समेत अन्य मौजूद थे।