लोकेशन रीवा
संवाददाता पंकज शुक्ला
घोघर कन्या विद्यालय बदहाली का शिकार
रीवा/घोघर कन्या स्कूल बदहाली का शिकार है यहाँ पर सुलभ प्रसाधन के नाम पर कागजी कोरम पूरा किया जा रहा है ।कवरेज के दौरान देखा गया कि जहां छात्राएं शौचालय जाती है वहाँ गंदगी का अम्बार लगा हुआ था यहाँ तक कि कोरेक्स की शीशी व सिगरेट के पैकेट शौचालय में साफ दिख रहे थे स्कूल की टीचर द्वारा बताया गया की साफ सफाई के लिये यहां पर सफाई कर्मी नही है एक शौचालय है जिसमें ताला लगा था बताया गया कि इस शौचालय का उपयोग टीचर्स व प्राधानाचार्य द्वारा किया जाता है इसका तात्पर्य यह है छात्राएं या तो शौचालय के लिये बाहर जाती है या फिर जिसमें गन्दगी पसरी थी उसका उपयोग करती है पता चला है कि रात में स्कूल के अंदर कोरेक्सियो व शराबियों का जमघट लगता है क्या कह रही है ब्यवस्था को लेकर शिक्षिकायें
बाइट शासकीय कन्या विद्यालय शिक्षक