28 जनवरी को गोंडा से ट्रेन से अमृतसर धंधे के लिए निकला था ,20 वर्षीय युवक राकेश कुमार
राकेश कुमार ग्राम बफायां का है ।
लेकिन राकेश कुमार अपने मंजिल तक नहीं पहुंचा।
और बीच रास्ते से ही राकेश का मोबाइल स्विच आफ हो गया।
मोबाइल स्वीच ऑफ होने और राकेश से परिजनों से कोई बात न होने से परिजनो में असंतोष
गुमशुदा राकेश कुमार के पिता के अनुसार उनके पास अज्ञात नम्बर से लेडीज आवाज में फोन आया की उनका लड़का उनके पास है 50 हजार देकर राकेश को ले जाओ।
राकेश के पिता ने बताया की उसके बाद से अज्ञात मोबाइल नंबर स्वीच ऑफ हो गया।
बेटे के साथ हुए इस घटना से तथा फिरौती मांगने की घटना की जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया ।
राकेश के पिता छोटकाऊ ने घटना की तहरीर पर नगर कोतवाली में दर्ज कर लिया गया है ।
पीड़ित पिता छोटकाऊ ने अपने बेटे की जान बचा लेने को लेकर कई बार पुलिस अधीक्षक से भी मिला लेकिन पीड़ित पिता को महज आश्वासन के अभी तक कुछ भी बेटे राकेश का सुराग भी नही लगा।
28 जनवरी से अबतक बलरामपुर पुलिस के हाथ खाली हैं,की राकेश कुमार कहां है और किस हाल में है।उधर राकेश के परिवार में अपने बेटे को लेकर आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।