IPS मीट के अवसर पर “5-G चैलेंजेस एण्ड अपॉर्च्यूनिटीस फ़ॉर पुलिस” सेशन का हुआ आयोजन

भारतीय पुलिस सेवा समागम 2023 के प्रथम दिवस के अवसर पर टेक्निकल सेशन का आयोजन किया गया, जिसका विषय “5-G चैलेंजेस एण्ड अपॉर्च्यूनिटीस फ़ॉर पुलिस” रखा गया था।

इस सेशन के मुख्य वक्ता श्री एस0 के0 भल्ला जी (DDG Telecom security) एवं प्रोफेसर कालिन पॉल (IIT DELHI) थे, जिन्होनें 5-G टेक्नालॉजी की विशेषताओं के बारे मे बताया एवं उनसे आने वाली चुनौतियों को भी प्रमुख तौर पर रखा गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से 5-G टेक्नालॉजी को एक अवसर के तौर पर बताया गया, कि इसका उपयोग अपराधो में कमी लाने मे, सूचनाओं के आदान प्रदान में तेजी लाने के लिए, जन जागरुकता में, अपराधों के खुलासे में, रिसर्च & एनॉलाईसिस मे तथा साईबर अपराधो को कम करने में किया जा सकेगा।

वक्ताओं द्वारा 5-G टेक्नालॉजी का उपयोग पुलिस मे किस प्रकार किया जा सके और इसका उपयोग करके किस आधार से साईबर अपराधों मे कमी लाई जा सके, इस पर भी विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही साथ स्मार्ट सिटी एवं पब्लिक सेफ्टी में भी कैसे 5-G टेक्नालॉजी की अहम भूमिका रहेगी, उसको भी स्पष्ट रूप से बताया गया।

मुख्य वक्ताओं द्वारा 5-G टेक्नालॉजी की आधारभूत संरचना के लिए जिन-जिन संसाधनो की जरूरत है और उनसे आने वाली चुनौतियों को भी स्पष्ट रूप से रखा गया। आज के कार्यक्रम मे सभी पुलिस अधिकारियों द्वारा मुख्य वक्ताओ से 5-G टेक्नालॉजी के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गई।

आधुनिक समय से साईबर ठग टेक्नालॉजी का दुरुपयोग करके आमजनता को लॉटरी का लालच देकर या अन्य तरीके से ऑनलाइन ठगी करते हैं। साईबर फ्रॉड की घटनाए दिनो दिन बढती ही जा रही है, जो पुलिस के लिये बहुत बड़ी चुनौती बन गई है, जिसके हिसाब से आज का कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!