प्रेस विज्ञप्ति
आज माघ शुक्ल पूर्णिमा दिन रविवार तदनुसार 5 फरवरी 2023 को टैलेंट कल्चर विद्यालय पर विश्व हिन्दू परिषद् की बैठक दिन में 11 बजे आयोजित की गई। बैठक में आगामी योजनाओं पर चर्चा हुई।कार्य-विस्तार एवं संगठन की दृष्टि से कुछ कार्यकर्ताओं का समायोजन एवं संशोधन किया गया।बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रान्त के मठ मन्दिर अर्चक पुरोहित सम्पर्क प्रमुख एवं जिलाध्यक्ष दिनेश मिश्रा जी ने कहा कि आने वाले 20 फरवरी से 15 मार्च तक विश्व हिन्दू परिषद् विगत वर्षों की भाँति धर्म रक्षा निधि के माध्यम से संगठन के लिए धन संग्रह का अभियान चलाएगा,जिसमें गाँव-गाँव तथा घर-घर जाकर व्यापक जनसम्पर्क सभी कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा।जिला मंत्री विवेक सिंह सोनू ने कहा कि विहिप स्वावलंबी संस्था है जो वर्ष में एक बार सामाजिक एवं धार्मिक कार्यो के लिए जन सम्पर्क अभियान चलाकर धन संग्रह करती है।प्रान्त की मातृशक्ति दुर्गावाहिनी पालिका कविता तिवारी जी ने कहा कि इस अवसर पर मातृशक्ति से व्यापक सम्पर्क कर इस अभियान से जोड़ते हुए उन्हे समाज को जगाने के लिए प्रेरित किया जाए ।विहिप की जिला उपाध्यक्ष भारती शुक्ला ने कहा कि समाज में महिलाओ की भूमिका अग्रणी है। हम हर क्षेत्र में महिलाओ को जागरूक करेंगे जिससे लव-जेहाद और धर्मांतरण पर रोक लगाया जा सके। इसके लिए घर-घर समिति का गठन कर सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस बैठक में नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें संतोष कुमार कसौधन जी को नगर अध्यक्ष हर्रैया तथा कुन्दन कसौधन जी को नगर मंत्री तथा इसी के साथ पूर्व उपाध्यक्ष विजय शर्मा को जिला धार्मिक यात्रा प्रमुख एवं पूर्व सत्संग प्रमुख प्रमोद तिवारी को जिले का धर्म प्रसार प्रमुख सर्वसम्मति से घोषित किया गया।
इस बैठक में नरेन्द्र सिंह, मधुर नारायण शुक्ल, सर्वेश कुमार, संजय मौर्या,महेश कसौधन,प्रमोद तिवारी, वाल्मिकी सोनकर, लवकुश के साथ अन्य सम्मानित गण उपस्थित रहे।
भवदीय-प्रान्त मठ मन्दिर अर्चक पुरोहित एवं जिलाध्यक्ष-दिनेश मिश्रा
जिला मंत्री-विवेक सिंह सोनू
जिला उपाध्यक्ष-भारती शुक्ला