ब्यूरो चीफ इरफान मंसूरी
लोकेशन -छिंदवाड़ा
MN- 8878420082
रक्तवीरों और परिवार को एक साल तक नि:शुल्क इलाज देगा विवांता
पीड़ित मानवता की सेवा का संकल्प
छिंदवाड़ा जिले के सबसे आधुनिक विवांता क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल द्वारा अपनी पहली वर्षगांठ पर लगभग 42 यूनिट ब्लड डोनेट कर जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक मे संरक्षित कराया गया.. इतना ही नहीं.. रक्तदान करने वाले सभी डोनर्स को विवांता ने रक्त वीर सम्मान पत्र से सम्मानित किया जिसके तहत सभी रक्त वीरों और उनके परिवार जनों को एक वर्ष तक विवांता हॉस्पिटल में ओपीडी सेवाएं पूर्णता: नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी..
अपनी प्रथम वर्षगांठ पर विवांता ने शहर की 30 समाज सेवी संस्थाओं को सम्मानित करते हुए उनके साथ मिलकर स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में कार्य करने के संकल्प को दोहराया..
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार,महापौर विक्रम अहाके, राजमाता सिंधिया गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्य डॉ अज़रा एजाज, डेनियलसन डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डॉ स्मृति हाबिल , जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी, जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सुरेश कपाले, आनंद बक्शी ,वरिष्ठ पत्रकार राजेश करमेले, आशीष साहू ,महेंद्र राय, राजेश दीक्षित, युवा पत्रकार सावन पाल, तौफीक मिस्कीनी सहित रोटरेक्ट क्लब, लायंस क्लब इनरव्हील क्लब, प्रेस क्लब छिन्दवाड़ा,दैनिक भास्कर,मध्यखबर,पत्रिका, राजमाता सिंधिया गर्ल्स कॉलेज, डेनियलसन डिग्री कॉलेज, बैंक ऑफ बड़ौदा , टैक्स बार एसोसिएशन, नाट्यगंगा संस्था, करणी सेना भारत, छिंदवाड़ा के महाराजा ग्रुप , यूनाइटेड हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन , जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन, युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच, अपेक्स वुमन ग्रुप, सेवा ही संकल्प सोसाइटी, वी केयर फॉर ऑल, जनसेवा हिताय, ब्लड आर्मी ग्रुप, राष्ट्रीय सेवा योजना डीडीसी, अखिल भारतीय हिंदू सेवा दल, सांसद प्रतिनिधि, रक्तवीर समाजसेवी अलका शुक्ला , समाजसेवी निर्मला घई समाजसेवी डॉक्टर शबाना, समाजसेवी डॉक्टर कहकशां, निनाद संगीत कला अकादमी,प्रमुख मीडिया पार्टनर ग्लोबल चैनल सहित 35 विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि शामिल थे.. विवांता हॉस्पिटल के डायरेक्टर बलराम मेघानी ,डॉ श्रध्दा शर्मा एवं पंकज शर्मा ने सभी संस्थाओं को सम्मानित किया.. इस अवसर पर विवांता हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ नीलांजना सिंघई, डॉ पंकज आंदेलकर, डॉ पराग मनपे,डॉ संदीप चूड़े, डॉक्टर रौनिक बंसोड़,डॉ इशांश खरे सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे..