जयराम ठाकुर बोले- कर्मचारी ओपीएस, महिलाएं 1500 रुपये और युवा कर रहे नौकरी का इंतजार

जयराम ठाकुर बोले- कर्मचारी ओपीएस, महिलाएं 1500 रुपये और युवा कर रहे नौकरी का इंतजार

मनोज डोगरा चिंतपूर्णी

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार सच में इंतजार की सरकार है। कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल होने की अधिसूचना का इंतजार कर रहे हैं। महिलाएं हर महीने 1,500-1,500 रुपये मिलने का इंतजार कर रही हैं। युवा वर्ग 5 लाख नौकरियों का इंतजार कर रहा है। आम लोग 300 यूनिट फ्री बिजली का इंतजार कर रहे हैं। उन्हांेने कहा कि लगता है – ऐसा न हो कि जनता इनके जाने का इंतजार कर रही हो। मंगलवार को पत्रकार वार्ता में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार से मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बार-बार ऋण का आंकड़ा जनता के बीच प्रस्तुत कर रहे हैं, वह पूर्ण रूप से गलत है। जब भाजपा की सरकार हिमाचल में थी तो यह ऋण तकरीबन 70 हजार करोड़ रुपये का था और अभी यह 75 हजार करोड़ रुपये तक भी नहीं पहुंचा है और मुख्यमंत्री बार-बार 95 हजार करोड़ का राग अलाप रहे हैं। उन्होंने दोहराया कि हिमाचल की तुलना श्रीलंका से करना दुर्भाग्यपूर्ण है। श्रीलंका में जिस तरह की परिस्थितियां हैं, अगर वैसी हिमाचल में आती हैं तो उसके लिए कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है। पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि विधायक क्षेत्र विकास निधि जनता को समर्पित की गई है, उसकी आखिरी किस्त 50 लाख रुपये अभी तक सरकार जारी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि अब तो मुख्यमंत्री को बने दो महीने हो गए हैं। प्रदेश के वित्त विभाग ने तो उनके सामने सच्ची रिपोर्ट रखी होगी। कांग्रेस की सरकार हिमाचल प्रदेश में 10 बार सत्ता में रही और भाजपा की पांच बार रही है तो सबसे बड़ी अगर ऋण लेने में दोषी है तो वह कांग्रेस पार्टी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!