जंगल में जुआ खेलने बैठा जुआरी के पास मिला लोहे का खुखरी

छ. ग. रायगढ़ से रिपोर्टर महेंद्र अग्रवाल R9 

●जंगल में जुआ खेलने बैठा जुआरी के पास मिला लोहे का खुखरी…..

● आरोपी पर #लैलूंगा पुलिस जुआ एक्ट के साथ पृथक से की आर्म्स एक्ट की कार्रवाई….

 

रायगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री सदानंद कुमार थाना लैलूंगा के पहले दौरे में थाने का निरीक्षण कर थाना प्रभारी लैलूंगा को क्षेत्र में अवैध शराब के साथ जुआ-सट्टा और कोयले के अवैध उत्खनन और परिवहन पर मुखबिर लगाकर कार्यवाही के निर्देश दिए थे जिस पर थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक रमाशंकर तिवारी द्वारा एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में क्षेत्र में अवैध कृत्यों में संलिप्त व्यक्यिों पर मुखबिर लगाकर रखे हुए थे कि कल रात्रि ग्राम बगुडेगा के जंगल अंदर जुआरियों का बड़ा फड़ पर जुआ कि सूचना लैलूंगा पुलिस को प्राप्त हुई । सूचना पर लैलूंगा पुलिस व कापू पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा जुआ फड़ पर घेराबंदी कर रेड किया गया, कुछ जुवाड़ी पुलिस को देख भाग निकले । मौके पर कृतन सारथी सहित 7 लोगों को पकड़ा गया । पकड़े गए जुआड़ी- अजित राठिया पिता प्रेम साय बगुडेगा, देवराज अग्रवाल पिता सुमेरचंद अग्रवाल पत्थलगांव, नित्यानंद भोय पिता करम सिंह ससकोबा, सुभाष साहू पिता महेश साहू पत्थलगांव, सकदर सोनार पिता कुंदन सोनार सुखवासु पारा रैरुमा ,कीर्तन सारथी पिता किरण सारथी,रैरुमा ,छबि पटेल पिता भगत पटेल लैलूंगा की विधिवत तलाशी ली गई । तलाशी दौरान आरोपी कीर्तन साय सारथी के पाकिट में घातक हथियार लोहे की खुखरी रखा मिला । कीर्तन साय सारथी और पकड़ गये जुआरियों पर 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई । आरोपी कीर्तन साय सारथी पिता दिवान साय सारथी निवासी चरखापारा चौकी रैरूमाचखुर्द, थाना धरमजयगढ़ के कब्जे से एक लोहे का धारदार खुखरी की गवाहों के समक्ष जप्ती कर आरोपी पर पृथक से 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है । कार्यवाही में थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक रमाशंकर तिवारी, थाना प्रभारी कापू बी.एस. पैंकरा, एएसआई चंदन नेताम, प्रधान आरक्षक परमेश्वर पैंकरा, आरक्षक जान प्रकाश टोप्पो, विभूति सिंह की अहम भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!