प्रेस-विज्ञप्ति, थाना अपराध शाखा भोपाल/थाना

प्रेस-विज्ञप्ति, थाना अपराध शाखा भोपाल/थाना
स्टेट कोऑर्डिनेटर मध्यप्रदेश भोपाल साहिल
MN- 8878420082

थाना अपराध शाखा भोपाल भोपाल में नगरीय पुलिस में कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद भोपाल शहर में पहली बार न्यायालय से निर्णय सुधा 403 के इस्तगासा पेश होकर धारा 41-1 4 / 379 के वाहनों का हुआ निराकरण पुलिस धारा 41_1-4 में जप्त 12 वाहनों की हुई नीलामी

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में भोपाल के थानों में जप्त लावारिस वाहनों के संबंध में अभियान चलाया जाकर जप्त वाहनों की लगातार नीलामी की कार्रवाई सम्पन्न कराई जा रही है।

इसी क्रम में पर्यवेक्षण अधिकारी/पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्रीमती श्रद्धा तिवारी की अध्यक्षता में एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 0 2श्री राजेश कुमार भदोरिया/अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त क्राइम श्री शैलेंद्र चौहान के मार्गदर्शन में आज दिनाॅक .08.02/2022 को गठित समिति एसीपी शिवपाल सिंह कुशवाहा अपराध शाखा ACP MP nagar संभाग, श्री अक्षय चौधरी थाना प्रभारी अजय नायर थाना पिपलानी थाना प्रभारी एमपी नगर श्री सुधीर अर्जरिया थाना प्रभारी अयोध्या नगर श्री निलेश कुमार अवस्थी थाना प्रभारी अपराध शाखा अनूप उईके व प्रधान आरक्षक 229 आशीष कुमार श्रीवास thana अयोध्या नगर की गठित कमेटी द्वारा आज दिनांक को थाना अपराध शाखा भोपाल के जप्त सुधा वाहन 12 वाहन जिसमें 4 वाहन चार पहिया 8 वाहन दोपहिया विधिवत आम नीलामी द्वारा नीलाम कराए गए स्टाफ प्रधान आरक्षक श्री अनिल सिंह अपराध शाखा प्रधान आरक्षक जितेंद्र प्रधान 229आशीष श्रीवास, थाना अयोध्या नगर द्वारा थाना में 41-1-4 में जप्त दो vah char pahiya पहिया 12वाहन की नीलामी की पृक्रिया की गई, जिसमें निर्धारित समय पर विविधवत 40-50 बोलीदार उपस्थित रहे।

नीलामी की पृक्रिया में शासन की प्रक्रिया अनुसार 30,000 हजार रूपये जमानत राशी व बोली लगाने हेतु 500 रूपये अग्रिम राषी समिति को जमा की गई । नीलामी प्रक्रिया में अंतिम बोली बोलीदार शमीम खान न्यू कबाड़खाना भोपाल निवासी भोपाल को क्रेता घोषित किया गया जिससे ₹3.38.000 की राजस्व की प्राप्ति हुई कुल राजस्व 338000/ निवासी भोपाल द्वारा thana अपराध शाखा भोपाल के 12 वाहनों की बोली 338000/- ( ₹338000) लगायी जाने व अन्य कोई दावेदार उक्त राषी के अधिक बोली नहीं लगाने से नीलामी की पृक्रिया निर्विवाद एवं सोहाद्रपुर्ण माहौल में संपन्न हुई । विगत दिनो से आज दिनांक 8400000/00 रुपए शासन को राजस्व प्राप्त हो चुका है। सभी वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में वार श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्री राजेश भदौरिया की मार्गदर्शन में नीलामी प्रक्रिया सतत रूप से संपन्न हुई जिस का संचालन प्रधान आरक्षक आशीष श्रीवास अयोध्या नगर द्वारा किया गया नीलामी में नीलामी दार व्यक्तियों द्वारा धरोहर राशि संपूर्ण रकम कमेटी के साक्ष्य समक्ष जमा करा कर कमेटी ने विक्रेता घोषित कर अग्रिम विधिवत नियमानुसार कार्यवाही कर पैसा police शासकीय राजस्व राजकोष में जमा होने के उपरांत वाहन को सुपुर्द किए जाएंगे वाहनों की नीलामी प्रक्रिया सतत रूप से जिला भोपाल में जारी है अब तक करीब 1160/वाहनों की नीलाम प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है जिससे शासन को राजस्व प्राप्त हो रहा है उपरोक्त चारों जोनों में नगरीय पुलिस भोपाल द्वारा नीलामी की प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!