प्रेस नोट——
भाटपार रानी। 8 फरवरी को अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय आह्वान पर , देवरिया किसान सभा की ईकाई द्वारा बनकटा ब्लाक के बौलिया तथा बतरौली ग्राम में केन्द्र सरकार द्वारा बर्ष 2023-24 के लिए प्रस्तुत बजट की प्रतियां जलाकर बिरोध किया गया।बजट में कारपोरेटो को ज्यादा सुविधाएं दी गई है। किसान, मजदूर, तथा रोजगार विहिन बजट से किसी का भला नहीं होने की बात बताई गई।फसल बीमा में कटौती, मनरेगा के बजट में कटौती, उर्वरकों के सब्सिडी में कटौती तो की ही गईं है, फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य मे भी भारी कटौती कर किसानों के साथ चल किया गया है। कारपोरेट से वसूली भी कम की गई है।दूध ,दही,घी,आटा,रेल और दवा पर जीएसटी बढ़ाया गया है जो गरीब और किसान बिरोधी है ।कुल मिलाकर यह बजट कारपोरेट के लिए प्रस्तुत किया गया। इन्कमटैक्स का दायरा तो प्रथमदृष्टया ठीक लगता है लेकिन वह भी कर्मचारियों के लिए छलावा मात्र है। किसान नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए बजट की प्रतियां किसान सभा के जिला मंत्री तथा किसान सभा के प्रदेश के संयुक्त सचिव कामरेड साधुशरण के नेतृत्व में बजट की प्रतियां जलाई। जिसमें नथुनी कुशवाहा,बीरबल, मथुरा पुरी,रूदल यादव, बब्बन,पावहारी, बैजनाथ सिंह, रामाश्रय, विश्राम चौरसिया, उत्तम,शरमा,नरेश, नरसिंह आदि किसान नेता शामिल रहे।नौ फरवरी को भी यह क्रम जारी रहेगा।
मिडिया प्रभारी
भाटपार रानी, देवरिया।