बेहतर ट्रैफिक, बेहतर भोपाल
दिनांक-10.02.2023 भेल दशहरा मैदान में आयोजित जनजातीय समागम कार्यक्रम के दौरान प्रातः 08ः00 बजे से आवष्यकतानुसार यातायात डायवर्सन एवं पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगीः-
01. कार्यक्रम में शामिल होने वाले समस्त वाहन –
इन्दौर की ओर से आने वाले- समस्त प्रकार के वाहन खजूरी सड़क, बकानियाॅ डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चैपड़ा कला, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर, रत्नागिरी, जे.के. रोड, आईटीआई तिराहा, भेल दषहरा मैदान पर कार्यकर्ताओं को उतारकर अपने वाहन जम्बूरी मैदान पार्किग स्थल की और आयेगे।
राजगढ़ (ब्यावरा) की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने वाले- समस्त प्रकार के वाहन मुबारकपुर जोड़, लांबाखेडा जोड़, चैपड़ाकला जोड़, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर, रत्नागिरी, जे.के. रोड, आईटीआई तिराहा, भेल दषहरा मैदान पर कार्यकर्ताओं को उतारकर अपने वाहन जम्बूरी मैदान पार्किग स्थल की और आयेगे।
सागर/रायसेन की ओर से आने वाले- समस्त वाहन पटेल नगर चैराहा से आनंद नगर, रत्नागिरी, जे.के. रोड, आईटीआई तिराहा, भेल दषहरा मैदान पर कार्यकर्ताओं को उतारकर अपने वाहन जम्बूरी मैदान पार्किग स्थल की और आयेगे।
होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाले- समस्त वाहन 11 मील से आउटर बायपास होकर पटेल नगर चैराहे से बायी ओर मुड़कर आनन्द नगर, रत्नागिरी, जे.के. रोड, आईटीआई तिराहा, भेल दषहरा मैदान पर कार्यकर्ताओं को उतारकर अपने वाहन जम्बूरी मैदान पार्किग स्थल की और आयेगे।
2. आम जनता की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्ग-
महात्मागांधी चैराहे से कैरियर काॅलेज की ओर आने वाला यातायात गेट नम्बर-6 से गुलाब उद्यान तिराहा कस्तूरबा अस्पताल से होकर आईएसबीटी चेतक ब्रिज की ओर जा सकेंगे ।
इसी प्रकार चेतक ब्रिज गोविंदपुरा टार्निग से महात्मागांधी चैराहे की ओर जाने वाले यातायात को सांची डेयरी कट प्वाईंट से कस्तूरबा अस्पताल के आगे से गुलाब उद्यान रोड होकर गेट नम्बर 06, बरखेड़ा मार्केट महात्मागांधी चैराहे की ओर जा सकेंगे ।
आईटीआई तिराहे से कैरियर काॅलेज तिराहा होकर चेतक ब्रिज, आईएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात सिक्यूरिटी लाईन चैराहे से सांवतिका पेट्रोल पंप तिराहा होकर चेतक ब्रिज की ओर जा सकेंगे।
3. यात्री बसों का आवश्यकतानुसार डायवर्सन निम्नानुसार रहेगा-
होषंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बेतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे । आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा ।
सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे। आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा।
इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी। इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा ।
गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुरा बायपास, गंाधीनगर, लालघाटी चैराहा होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी। इन बसों का लालघाटी से शहर की ओर प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा ।
आम जनता से अनुरोध है कि यातायात के नियमों का पालन करें एवं वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें तथा किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाईन फोन नंबर-0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।