Riport By-साहिल
दिनांक 09 फरवरी 2023 को राज्य स्तरीय एकीकृत पुलिस आपातकालीन सेवा डायल-112/100 द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य
(1)
बैतूल बस स्टैंड पर अकेले भटक रहे 10 वर्षीय बालक को डायल-112/100 सेवा ने सुरक्षित परिजन के सुपुर्द किया
चिचोली से भूल से बस में बैठकर बैतूल पहुँच गया था बालक
जिला बैतूल के थाना बैतूल के अंतर्गत कोठी बाजार बस स्टैंड पर एक 10 साल का बालक मिला था जो अपने बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे पा रहा था । पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 09-02-2023 को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल बैतूल जिले के बैतूल थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बालक को अपने संरक्षण में लेकर बालक से पूछताछ कि, बालक ने अपने गाँव का नाम हरदु बताया | डायल-112/100 स्टाफ द्वारा हरदु गाँव के सरपंच को कॉल कर बालक के पिता जी से संपर्क किया गया । बालक के पिता जी ने बताया कि उनके रिस्तेदार बैतूल में रहते है | डायल-112/100 सेवा द्वारा बालक दीपक पिता कमलेश धुर्वे को उसके मामा के लड़के कृष्णा पिता चैतराम ऊईके के सुपुर्द किया गया | प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक चिचोली से बस में बैठकर बैतूल पहुँच गया था |
(2)
सिवनी में डायल -100 सेवा की मानवीय पहल
40 वर्षीय व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब होने पर की सूचना पर डायल-112/100 सेवा ने व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुँचाया
जिला सिवनी के थाना कोतवाली के अंतर्गत छिंदवाड़ा चौक के पास एक व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई थी और उसे अस्पताल जाने हेतु कोई मदद नहीं मिल रही थी । पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 09-02-2023 को प्रातः 04 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल सिवनी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि 40 वर्षीय व्यक्ति कमलेश शर्मा का स्वास्थ्य खराब हो गया था | व्यक्ति ने डायल-112/100 सेवा को कॉल कर मदद मांगी थी | डायल-112/100 सेवा द्वारा व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुँचाया गया ।
(3)
सागर के थाना देवरी सागर के अंतर्गत धुलतरा गाँव में बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, घायल को डायल-112/100 सेवा ने अस्पताल पहुँचाया
जिला सागर के थाना देवरी सागर के अंतर्गत धुलतरा गाँव में एक बाइक का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था । पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 09-02-2022 को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि बाइक के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाने से एक व्यक्ति लखन पिता बलराम अहिरवार उम्र 30 साल निवासी डुमरा वीर घायल हो गया था । डायल-112/100 सेवा द्वारा तत्काल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी पहुँचाया गया।
(4)
बैतूल के थाना चिचोली के अंतर्गत चिरापाटला गाँव के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, घायल व्यक्ति को डायल-112/100 सेवा ने अस्पताल पहुँचाया
जिला बैतूल के थाना चिचोली के अंतर्गत चिरापाटला गाँव के पास एक ट्रक पलट गया था जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था । पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 09-02-2023 को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था जिससे ड्रायवर घायल हो गया था । डायल-112/100 सेवा द्वारा घायल संतोष यादव पिता राम नरेश यादव निवासी ग्राम मनार जिला प्रताप गढ़ उत्तर प्रदेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली पहुँचाया गया ।
(5)
सीहोर के थाना मंडी के अंतर्गत इंदौर भोपाल रोड पर टायर फट जाने के कारण पिक अप वाहन अनियंत्रित होकर पलटा,
घायलो को उपचार हेतु डायल-112/100 सेवा ने अस्पताल पहुँचाया
जिला सीहोर के थाना मंडी के अंतर्गत इंदौर भोपाल रोड पर एक पिक अप पलट गई थी जिसमें पाँच व्यक्ति घायल हो गये थे । पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 09-02-2023 को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल सीहोर जिले के मंडी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि पिक अप का टायर फट जाने के कारण पिक अप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया था, जिससे पाँच व्यक्ति घायल हो गये थे । डायल-112/100 सेवा द्वारा एवं चिकित्सा वाहन द्वारा घायलो को जिला अस्पताल पहुँचाया गया ।