Riport By-महेंद्र अग्रवाल
रायगढ़ !नगर निगम के पूर्व सभापति एवं परिष्ठ पार्षद सुभाष पाण्डेय ने बावलीकुंआ क्षेत्र में आज राष्ट्रीय कृमि दिवस एवं फायलेरिया दिवस के अवसर पर वार्डवासियों को दवाईयों का वितरण किया एवं उपस्थित महिलाओं एवं नागरिकों को फायलेरिया के (हाथीपाव) के रोकथाम एवं उसके उन्नमुलन के उपायों के संबंध में विस्तार से बताया तथा दवाईयों का सेवन से फायलेरिया के बचाव सुनिश्चित की जा सकती है। इसके महत्व में प्रकाश डाला केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मितानिनों के माध्यम से स्वास्थ्य परिक्षण एवं दवाईयों के वितरण के कार्यक्रम में आम नागरिकों एवं महिलाओं से सहयोग करने का निवेदन किया बावलीकुंआ क्षेत्र के आटा चक्की के पास आज स्वास्थ्य विभाग के मितानीन लागों के सहयोग से प्रातः 10 बजे से शाम 04 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया एवं स्वास्थ्य परिक्षण कर दवाईयों का निःशुल्क वितरण किया गया उक्त कार्यक्रम में वार्ड के पूर्व पार्षद ज्ञानू मोदी एवं वार्ड की मितानीन राधा यादव, नैनतारा यादव एवं शकुन्तला पटनायक सहित सकैड़ों वार्डवासियों ने राष्ट्रीय महत्व के इस कार्यक्रम को सफल करने में योगदान दिया।