Riport By-साहिल
11 फरवरी 2023 को माननीय मुख्यमंत्री म0प्र0 शासन, केन्द्रीय खेल मंत्री तथा राज्य मंत्रिमण्डल के सदस्यों की उपस्थिति में बोट क्लब पर खेलो इंडिया यूथ गेम्स का समापन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।
इस दौरान दोपहर 03ः00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक आवश्यकतानुसार यातायात डायवर्सन एवं पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी:-
बोट क्लब की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, केवल पैदल यात्री बोट क्लब की ओर आवागमन कर सकेंगे ।
कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्ति/आगन्तुक अपने वाहन पाॅलिटेक्निक काॅलेज परिसर, मानस भवन परिसर, भारत भवन के सामने स्ट्रीट पार्किंग तथा टैगोर गल्र्स हाॅस्टल परिसर में अपने वाहन पार्क कर बोट क्लब की ओर पैदल जा सकेंगे ।
किलोल पार्क से बोट क्लब की ओर रहवासियों के अतिरिक्त सामान्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा । ये वाहन पाॅलिटेक्निक चैराहा से पाॅलिटेक्निक काॅलेज, मानस भवन परिसर, भारत भवन के सामने स्ट्रीट पार्किंग तथा टैगोर गल्र्स हाॅस्टल परिसर स्थल पर वाहन पार्क कर बोट क्लब की ओर पैदल आवागमन कर सकेंगे ।
बोट क्लब के आस-पास मार्गों पर यातायात का दबाव रहेगा ।