Riport By-पंकज शुक्ला
रीवा जिले के हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत कैलाशपुर गांव में अकेले रह रही महिला की हुई निर्मम हत्या की जांच अब एसआईटी द्वारा की जायेगी। मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने 7 सदस्यीय टीम गठित की है। गठित टीम द्वारा महिला के निममं हत्या की जांच की जायेगी। इससे संबंधित सारे तथ्यों को खंगालने का कार्य अब टीम के सदस्य करेंगे एवं मामले की तह तक जाकर रिपोर्ट तैयार करेंगे। गौरतलब है कि 31 जनवरी की दरम्यानी रात्रि घर में अकेले रह रही महिला की न केवल निर्मम हत्या की गई अपितु उसके साथ दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम देने की बात सामने आई थी। मामले को पुलिस • महकमे ने गंभीरता से लिया था और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई भी की जा चुकी है। लेकिन घटना के बाद से जिस तरीके से महिला की निमर्म हत्या की गई थी और उसके साथ दुष्कर्म करने एवं उसके गुप्तांग में लकड़ी ठूसने का कार्य किया गया था। इसमें केवल एक अपचारी बालक के संलिप्त होने की कार्रवाई को लेकर स्थानीय जनों ने एवं सामाजिक संगठनों ने भी सवाल उठाये थे। इसमें अन्य आरोपियों के भी संलिप्त होने की आशंका जताते हुए एसआईटी जांच कराये हेतु ज्ञापन भीर सौपे गए थे। पुलिस महकमें ने इसे गंभीरता से लिया और इसकी जांच के लिए 7 सदस्यीय एसआईटी जांच टीम गठित की गई है।
जांच टीम में ये हैं शामिल : उक्त मामले की जांच के लिए 7 पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया है जिनमें से प्रतिभा शर्मा उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा, आरपी शुक्ला वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, सुनील गुप्ता थाना प्रभारी समान, निशा मिश्रा महिला थाना प्रभारी, वीरेन्द्र सिंह प्रभारी सायबर सेल, सहायक उपनिरीक्षक सलीमुद्दीन सिद्दीकी महिला थाना, सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप लड़िया समान प्रमुख हैं।