सहेली सोशल वेलफेयर फाउंडेशन बेमेतरा द्वारा जगदलपुर के बादल एकेडमी पैरेट प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसका आज समापन समारोह हुआ
सहेली सोशल वेलफेयर फाउंडेशन नवागढ़ जिला बेमेतरा आज समापन समारोह बादल एकेडमी आसना में आठ दिवसीय पैरा आर्ट शिविर का समापन किया गया जहां मुख्य अतिथि के रुप में कलेक्टर चंदन कुमार जगदलपुर जिला बस्तर ने पैरा आर्ट की बखूबी तारीफ कर वहां बच्चों को सम्मानित किया प्रमाण पत्र से और पैरा आर्ट से बने कलेक्टर सर की स्वयं की तस्वीर हमारी संस्था द्वारा उन्हें भेंट की गई
जिला संवाददाता रोशन यादव बेमेतरा छत्तीसगढ़