झिरन्या सेवा भारती द्वारा शहीदी दिवस का आयोजन

पुलवामा हमले में शहीद जवानों की याद में आज झिरन्या सेवा भारती द्वारा शहीदी दिवस का आयोजन किया गया । युवाओं ने रक्तदान कर पुलवामा हमले में शहीदो को श्रृद्धांजलि अर्पित कर किया । कार्यक्रम आदर्श शिक्षा निकेतन परिसर झिरन्या में रखा गया था । सेवा भारती से जुड़े नंदू शर्मा अंतिम गुप्ता माखन राजपूत पिंटू जायसवाल रक्तवीर कुलबिरसिंह भाटिया ने रक्त देकर वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की । ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!