युवाओं ने दी पुलवामा मैं शहीदों को श्रद्धांजलि
युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष श्यामू शर्मा रहे शामिल उन्होंने बताया कि14 फरवरी, 2019 का दिन था जब कायरता पूर्ण आतंकी हमला हुआ, जिसमें भारत के 40 वीर सैनिक शहीद हो गये. यह जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले CRPF के बाहनों के काफिले पर हुआ. यह हमला जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले के अवन्तिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था.
किसी देश पर जब आतंकी हमला होता है तो यह पूरे विश्व की हार है. आतंकवाद पूरे दुनिया की एक सबसे बड़ी समस्या है. हर देश इस समस्या को जड़ से खत्म करना चाहता है. इसलिए सभी देशों को मिलकर कुछ ऐसा सोचना चाहिए. कि भविष्य में पूरे विश्व में किसी देश पर कोई आतंकी हमला न हो. किसी के माँ की कोख सूनी ना हो. किसी के पत्नी की मांग सूनी ना हो. कोई बहन राखी के दिन भाई को यादकर आँसू न बहायें.इस अवसर पर कुलदीप पाराशर हर्ष त्यागी तरुण त्यागी विवेक त्यागी प्रिंस बंसल ललित प्रजापति अंकित प्रजापत शिवम त्यागी आदित्य त्यागी शिवम गोस्वामी आदि युवा लोग शामिल रहे
रिपोर्टर वीरेंद्र सविता
बसई नवाब धौलपुर