राजपुर में रुद्र महायज्ञ का छठा वार्षिकोत्सव हुआ प्रारंभ

राजपुर में रुद्र महायज्ञ का छठा वार्षिकोत्सव हुआ प्रारंभ

मुख्य अतिथियों ने यज्ञशाला का विधिवत फीता काटकर किया शुभारंभ

कुमार चंदन,प्रतापपुर/चतरा।\

प्रतापपुर:जिले के प्रतापपुर प्रखंड क्षेत्र में ग्राम राजपुर में नर्मदेश्वर महादेव मंदिर राजपुर के प्रांगण में भव्य कलश यात्रा के साथ रुद्र महायज्ञ का छठा वार्षिकोउत्सव का हुआ शुभारंभ।कलश यात्रा में पीले व गेरुआ वस्त्र धारण किए हुए श्रद्धालु गाजे बाजे के साथ जल भरी की।गेरुआ वस्त्र धारण किए श्रद्धालु को देख खूबसूरती कायम रही। यज्ञ को लेकर वैदिक मंत्रोच्चारण व भजन संगीत से पूरे गांव में भक्तिमय का महौल देखने को मिला। वही कलश यात्रा के दौरान हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी श्री राम युवा क्लब भरही के समिति द्वारा इस बार भी शरबत, पानी का व्यवस्था किया गया। जिसमे सभी श्रद्धालुओं को शरबत का ग्लास देकर पिलाया जा रहा था। वही इस कार्य को को राजपुर यज्ञ समिति ने भरही के कमिटी के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। यात्रा में गांव के सैकड़ों पुरुष महिलाए व युवक युवतियां भी शामिल थी।यज्ञ के मुख्य कार्यकर्ता डॉ सहदेव प्रजापति ने बताया की मंगलवार से रुद्र महायज्ञ का छठा वार्षिकोत्सव का विधिवत रूप से आरंभ हो गया जो कि महाशिवरात्रि तक निरंतर जारी रहेगा। यज्ञ के विधि व्यवस्था विगत कई माह से प्रारंभ थी। साथ ही यज्ञशाला का निर्माण किया गया तथा मां शीतला देवी मंदिर भरही के समीप मोरहर नदी का पवित्र जल से कलश यज्ञशाला में स्थापित किया गया। वही मुख्य अतिथि के रूप में भाग 01की जिला पार्षद रीना देवी, समाजसेवी भोला प्रसाद, भरही पंचायत के मुखिया पति रंजीत कुमार के द्वारा यज्ञशाला को विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया।
महाशिवरात्रि यानी कि यज्ञ के अंतिम दिन विशाल भंडारे के साथ यज्ञ का समापन किया जायेगा। यज्ञ समिति राजपुर के अध्यक्ष शूकर यादव ने बताया गया कि मोरहर नदी की तट पर बिहार झारखंड बॉर्डर के प्रांगण में इस तरह का बड़ा आयोजन की एक परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। और यज्ञ के दौरान कथा प्रवचन के साथ साथ रामलीला का आनंद क्षेत्र के सभी श्रद्धालु लेते हैं। वही समाज सेवी भोला प्रसाद ने बताया कि भरही राजपुर से हमारा नाता बचपन से ही है क्योंकि मेरा गांव भी भरही हैं। जो राजपुर और भरही में कोई फर्क नहीं जो इसे रिश्ते नाते से लोग प्यार दुलार मिलता है। जिससे हम यहां रुद्र महायज्ञ के छठा वार्षिकोत्सव में शामिल होने का मौका मिला। साथ ही उन्होंने बताया कि यहां अभी भी कई विकास कार्य नहीं हो पाई है। जिसे लेकर मैं लगा हूं जिससे यहां विकास की कार्य धरातल पर उतर सके और श्रद्धालु इसका लुफ्त उठा सकें। वही मौके पर मौजूद सहदेव प्रजापति, रामजी यादव, शूकर यादव, अजय प्रजापति, सिंगर रिंकू राजा, उपमुखिया मुकेश भारती, अनुराग कुमार, सुधीर यादव, कमलेश यादव, नंदू प्रजापति, अनिल गुप्ता, योगेंद्र प्रजापति, रोहित कुमार, बैजनाथ बाबा, रोहित कुमार, विक्रम गुप्ता, सुजीत कुमार, कुमार चंदन, अमरेंद्र कुमार, रंजन कुमार, सुमित कुमार, राहुल कुमार, मनीष कुमार आदि सैकड़ों लोग शामिल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!