लोकेशन रीवा मध्यप्रदेश
संवाददाता पंकज शुक्ला
बजरंग सेना रीवा जिला इकाई ने पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को किया याद।।
रीवा बजरंग सेना जिला इकाई रीवा वार्ड क्रमांक 28 धोबिया टंकी। । स्थित हनुमान मंदिर मे। में अपने सभी बजरग सैनिकों के साथ हमारे देश के लिए शहीद हुए जांबाज वीर जवानों को याद किया श्रद्धा सुमन अर्पित की वंदे मातरम भारत माता की जय के नारे लगे इस अवसर पर संभाग अध्यक्ष सोमिल तिवारी जी जिला अध्यक्ष सुधीर तिवारी जी विनीत पांडे जी पुष्पेंद्र तिवारी जी दद्दू भैया जी नगर अध्यक्ष सुंदर भैया जी सैकड़ों बजरग सैनिक उपस्थित रहे