उपक्रम एजुकेशनल फाउंडेशन के पांचवां स्थापना दिवस समारोह हुआ संपन्न

उपक्रम एजुकेशनल फाउंडेशन के पांचवां स्थापना दिवस समारोह हुआ संपन्न

अर्जुन सिंह
संवाददाता – ( तहसील -ओबरा )
जनपद – सोनभद्र

डाला सोनभद्र– स्थानीय डाला नगर में स्थित श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर के परिसर में उपक्रम एजुकेशनल फाउंडेशन पांचवां स्थापना दिवस समारोह का आयोजित किया गया
मंगल वार शाम चार बजे डाला नगर में स्थित श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में उपक्रम एजुकेशनल फाउंडेशन का पांचवां स्थापना दिवस के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया इस स्थापना दिवस समारोह के मुख्यातिथि सदर विधायक भूपेश चौबे जी रहे। इस कार्यक्रम का सर्वप्रथम मुख्यातिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
जिसके उपरांत स्थापना दिवस पर भारत की शिक्षा निति पर गहन विचार विमर्श किया गया जिसमें मोहन सिंह, ओमप्रकाश त्रिपाठी, सह संस्थापक एवं निदेशक उपक्रम निखिल शेट्टी, चंद्र प्रकाश तिवारी, के साथ ही अध्यापिका सुनिता शर्मा,शिखा सिंह ने शिक्षा संबंधित छात्र छात्राओं व अध्यापकों को होने वाली परेशानियों सहित बच्चों के बेहतर उज्ज्वल भविष्य संवारने को लेकर गंभीर चुनौतियों के बारे में भी जानकारी दी गई साथ ही भारत की प्राचीन शिक्षा पद्धति पर प्रकाश डाला गया

वहीं कार्यक्रम में सहभागी हुए लोगों सहित मुख्यातिथि ने उपक्रम एजुकेशनल फाउंडेशन के झोला लाईब्रेरी में बच्चों के द्वारा बनाए गए, हिंदी मात्रा का ज्ञान,थीम डिस्प्ले, में बनाए गए प्रदर्शित पुस्तकों देखते हुए उपक्रम एजुकेशनल फाउंडेशन के सभी सदस्यों को शिक्षा जैसे कार्य को लेकर हौसला बढ़ाया।

इस समारोह कार्यक्रम की सह संस्थापक उपक्रम संचालन किरन तिवारी ने किया

इस दौरान श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर के पुरोहित मुरली तिवारी, ओमप्रकाश तिवारी, सनोज तिवारी ,निखिल शेट्टी, नूतन मल्होत्रा तूलिका,निशा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!