उज्जैन के थाना घटिया के अंतर्गत घर से 08 किलोमीटर दूर पहुँचकर रास्ता भटका 07 वर्षीय बालक डायल-112/100 सेवा ने एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर माँ से मिलाया

स्टेट कोऑर्डिनेटर मध्यप्रदेश भोपाल साहिल
MN- 8878420082

उज्जैन के थाना घटिया के अंतर्गत घर से 08 किलोमीटर दूर पहुँचकर रास्ता भटका 07 वर्षीय बालक
डायल-112/100 सेवा ने एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर माँ से मिलाया

जिला उज्जैन के थाना घट्टिया के अंतर्गत नहारिया मे एक 07 वर्षीय बालक मिला था पुलिस सहायता के लिये इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 13-02-2023 को रात्रि 08:45 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल उज्जैन जिले के घट्टिया थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बालक को संरक्षण मे लिया। बालक से जानकारी लेने पर उसने अपना नाम दीपक पिता राहुल पता बापू नगर उज्जैन बताया जो लगभग 08 किलोमीटर दूर था । बालक को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर बापू नगर उज्जैन मे पहुँचकर बालक द्वारा बताए रास्ते अनुसार उसके घर पहुँचे। जहाँ बालक की माँ मिली जिन्हे बालक द्वारा पहचान व सत्यापन उपरांत उनके सुपुर्द किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!