ब्रेकिंग साईबर क्राइम ब्रांच, भोपाल
स्टेट कोऑर्डिनेटर मध्य प्रदेश साहिल भोपाल
MN- 8878420082
सायबर हेल्पलाईन भोपाल ने फरियादीयों की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुये माह जनवरी से अब तक कुल 13 लाख रूपये रिफंड व होल्ड कराए।
वर्तमान में शहर में बढ रहे सायबर फ्रॉड को रोकने के लिये भोपाल पुलिस द्वारा शुरू की गई सायबर की (24×7)हेल्पलाईन सेवा 9479990636 पर कॉल कर सायबर फ्रॉड होने पर फरियादियो द्वारा शिकायत की जाती है।
शिकायत प्राप्त होने पर सायबर हेल्पलाईन टीम द्वारा गंभीरतापूर्वक व त्वरित कार्यवाही की जाती हैं ।
सायबर फ्रॉड होने पर त्वरित हेल्पलाईन नंबर पर सूचना देने पर फ्रॉड राशि को रिफणड/होल्ड कराने की संभावना बढ जाती है।
भोपाल- पुलिस उपायुक्त अपराध श्रीमान अमित कुमार, श्रीमान अति.पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेंद्र सिंह चैहान के मार्गदर्शन में एंव श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त (सायबर) श्री सुजीत तिवारी के दिशा निर्देशन में सायबर हेल्पलाईन जिला भोपाल की टीम के द्वारा फरियादीयों के द्वारा की गई शिकायतों पर त्वरित व गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करते हुये विगत दो दिवस में फ्रॉड की गई राशि 1ण्75 लाख रूपये को वापस कराया गया
पुलिस कार्यवाहीः- सायबर हेल्पलाईन जिला भोपाल की टीम द्वारा सायबर हेल्पलाईन 9479990636 (24×7) पर फरियादी के द्वारा की गई विजली बिल जमा करने संबंधी, क्रेडिट कार्ड एक्टीवेट करने संबंधी एवं पोस्टपेड अकाउण्ट खुलवाकर धोखाधडी करने संबंधी शिकायतों पर त्वरित व गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करते हुये विगत दो दिवस में फ्रॉड की गई राशि 1ण्75 लाख रूपये को वापस कराया गया। सायबर हेल्पलाईन जिला भोपाल ने माह जनवरी से अब तक कुल 13 लाख रूपये रिफंड व होल्ड कराए गए ।
पुलिस टीम- उप निरी. धर्मेंद्र सिंह जाट, प्र.आर. कायनात खान, आर. मोहित दास, आर. नीतेश सिंह, म.आर. निधि तोमर सायबर क्राईम की टीम ।
निम्न बातों का हमेशा ध्यान रखें-
अन्जान लोगो को व्ज्च् या अपनी खाता संबंधी जानकारी न दें ।
बैंक अधिकारी बन फोन पर कार्ड ब्लॉक या केवायसी अपडेट,क्रेडिट लिमिट बढाने का झांसा देने वालो भरोसा न करें तथा अपना डिटेल्स शेयर न करें ।
कोई भी अनाधिकृत ऐप या लिंक डाउनलोड न करें ।
सायबर अपराध के 3 कारण – डर/आलस/लालच इनसे बचे सुरक्षित रहे ।