लड़की की सगाई के विवाद को लेकर झगड़े व मारपीट का आरोपी गिरफ्तार।
बयाना। दो पक्षों में लड़की की सगाई के विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों की ओर से दूसरे पक्ष के घर में घुसकर झगड़ा वा मारपीट कर परिजनों को चोट पहुंचाने के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है। कोतवाली प्रभारी हरि नारायण मीणा ने बताया बयाना के गांव कुंदनपुरा के बाबू सिंह गुर्जर की ओर से थाना मासलपुर के गांव बाबू का पुरा के श्रीभान गुर्जर व उसके साथियों के विरुद्ध गत 23 जनवरी की रात्रि को उसके घर में घुसकर उसके व परिजनों के साथ मारपीट कर चोटें पहुंचाने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस एएसआई जितेंद्र कुमार की टीम ने कार्रवाई कर आरोपी श्रीभान गुर्जर को हिंडौन से गिरफ्तार किया है व अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।