बयाना। बयाना थाना इलाके के रसेरी गांव में एक बेटे ने अपने वृद्ध पिता से ही फर्जकारी कर दो बीघा जमीन हड़प ली
बेटे ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवाने का झांसा देकर पिता की जमीन का दान पत्र अपने नाम रजिस्टर्ड करा लिया। पिता को करीब छह माह बाद इसका पता चला तो उसने अब थाने में बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मिश्रा खान (87) ने कोर्ट इस्तगासा के जरिए मामला दर्ज कराया है। दर्ज कराए मामले में मिश्रा खान ने बताया कि उसके 6 बेटे है, जिनमें से सबसे छोटे बेटे निजाम खान ने 21 जुलाई 2022 किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा देकर उसे गांव से बयाना कचहरी लाया। जहां निजाम ने क्रेडिट कार्ड की फाइल बनवाने की झूठ बोलते हुए डीडराइटर से जमीन का दानपत्र अपने नाम लिखवा लिया और उसे सब-रजिस्ट्रार के यहां रजिस्टर्ड भी करवा लिया। रजिस्टर्ड दान पत्र के आधार पर बेटे निजाम ने रेवेन्यू रिकॉर्ड में भी जमीन अपने नाम करा ली। जब, बाकी 5 बेटों ने जमीन की जमाबंदी निकलवाई, तो जमीन का मालिकाना हक मिश्रा खान की जगह निजाम खान के नाम पर आने पर मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद मिश्रा खान ने छोटे बेटे निजाम खान के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। मामले की जांच एएसआई जितेंद्र कुमार को सौंपी गई है। एएसआई जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। परिवादी और अन्य गवाहों के बयान लेकर दस्तावेज देखे जा रहे हैं।