जनपद के 141 केंद्रों पर शुरू हुई हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा
लखीमपुर खीरी में आज हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई प्रथम पाली सुबह 8:00 बजे से 11: 15 तक द्वितीय पाली अपराहन 5:15 बजे तक का समय निर्धारित है बोर्ड परीक्षा में कुल 106048 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिसमें बालिकाओं की संख्या 46206 है! इंटरमीडिएट में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 50300 है जिसमें 21774 बालिका तथा हाईस्कूल में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 55748 है जिसमें बालिकाओं की संख्या 24432 है सभी परीक्षा केंद्रों को 13 sector व 7 जोन में विभाजित किया गया है
कंट्रोल रूम का किया गया गठन
बोर्ड परीक्षा से जुड़ी समस्या व शिकायत को दूर करने के लिए जनपद में कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 05872-277103 है परीक्षार्थी परीक्षा से जुड़े प्रश्नों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने 16 फरवरी यानी आज से प्रारंभ हो रही बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों उनके अभिभावकों शिक्षकों को शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परीक्षा को लेकर अनावश्यक तनाव न लें और अंतिम समय में रिवीजन पर फोकस करें
R9 भारत रामू सिंह