पेयजल संकट से गुस्साए ग्रामीणों ने बयाना बसेडी स्टेट हाइवे पर लगाया जाम
बयाना। बयाना के डांग क्षेत्र के बीहडों में स्थित गांव रामपुरा के ग्रामीणों को डिजीटल इंडिया के युग में भी पीने के पानी के लिए भटकना पड रहा है। पेयजल संकट से गुस्साए इन ग्रामीणों ने आज महिलाओं व बच्चोें के साथ बयाना बसेडी स्टेट हाइवे पर पत्थर व कटीलीं झाडियां डालकर अपने गांव के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। जिससे इस हाइवे पर घंटो तक यातायात प्रभावित रहा। पुलिस थाना गढीबाजना के निकट स्थित इस गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि पेयजल समस्या के समाधान बावत् वह अब तक क्षेत्र के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधीयों व सरपंच सहित संबंधित विभागों के अधिकारीयों व स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी कई बार अवगत करवा चुके है। किन्तु उनकी समस्या के समाधान पर अभी तक किसी ने कोई ध्यान नही दिया है। जिससे ग्रामीण पेयजल संकट से परेशान है और उन्हें दूसरे गांवों से पीने को पानी लाना पडता है। इस धरना प्रदर्शन की स्थानीय प्रशासन को पूर्व में सूचना के बावजूद अभी तक कोई अधिकारी मौके पर नही पहुंचा बताया जिससे वहां यातायात जाम के हालात बन गए है।