श्री महादेव मंदिर सैंपऊ
में आयोजित लक्खी मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से विशेष अनुरोध है कि निजी वहनों से मेले तक आने वाले प्रस्तावित रास्तों से आएँ जिससे आपको अनावश्यक परेशानी का सामना ना करना पड़े क्योकि सैंपऊ क़स्बा पूरी तरह बंद रहेगा केवल कावड़ियों और पैदल यात्रियों को प्रवेश दिया जायेगा
ASI ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि जाम की वजह से कई जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है जिससे जाम लगने की संभावना नहीं रहेगी भक्तों को दर्शन करने में परेशानी नहीं आएगी
1. भरतपुर – खेरागढ़ – धौलपुर की ओर से आने वाले सभी यात्री गण सालेपुर(तसीमों) से जाने वाले नवीन निर्माणाधीन बाईपास रोड से मेले तक पहुँचें
2. बसेड़ी रोड की ओर से आने वाले यात्रीगण खपरैल गाँव से नवीन निर्माणाधीन बाईपास सड़क से मेले तक पहुँचें
और सभी महिलाओं से विशेष अनुरोध है की मेले में क़ीमती आभूषण पहन कर ना आएँ और अन्य महिलाओं को सूचित करें ।
R9 भारत
तहसील रिपोर्टर रोहित पाराशर